छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'चना और नमक वितरण बंद करने का दिखा असर, भाजपा को मिला फायदा'

भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला महामंत्री नरेश नंदे ने पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में पार्टी को मिले 80 हजार मतों से अधिक की बढ़त हासिल करने का दावा किया है. उनका कहना था कि तीन माह के अल्प शासनकाल में कांग्रेस के नेताओं ने जनता से जिस प्रकार व्यवहार किया है. उसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा.

भाजपा को मिला फायदा

By

Published : May 23, 2019, 1:06 PM IST

जशपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला महामंत्री नरेश नंदे ने पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में पार्टी को मिले 80 हजार मतों से अधिक की बढ़त हासिल करने का दावा किया है. उनका कहना था कि तीन माह के अल्प शासनकाल में कांग्रेस के नेताओं ने जनता से जिस प्रकार व्यवहार किया है, उसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा.

भाजपा को मिला फायदा

इसी के साथ उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा चना और नमक का वितरण बंद किए जाने का असर भी दिखने को मिला है. इसका फायदा बीजेपी को मिला है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेता जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से बढ़त हासिल करने के लिए विश्वास जताते नजर आए. वहीं कांग्रेस के नेता और कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज का कहना था कि कांग्रेस ने इस बार अपने संगठन और बूथ स्तर पर काम किए हैं, जिसका फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details