छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज छावनी में तब्दील, कलेक्टर और एसडीएम रोजाना लगा रहे चक्कर

भिलाई के कोहका स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

By

Published : Apr 26, 2019, 5:49 PM IST

सुरक्षा के इंतेजाम

दुर्ग: 23 मई को लोकसभा के चुनाव परिणाम घोषित होने हैं. सभी दलों ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उम्‍मीदवारों और दिग्‍गज नेताओं की धड़कनें भी तेज हो रही हैं. भिलाई के कोहका स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज छावनी में तब्दील

भिलाई के रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में ही दुर्ग लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 1400 बूथों के मतदान के बाद ईवीएम को रखा गया है. इस कैंपस में पहली बार स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

24 घंटे फायर सेफ्टी के जवान तैनात
बिजली, पानी, सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान तैनात किए गए है. 24 घंटे फायर सेफ्टी के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही लगातार दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद और एसडीएम रोजाना इसकी चेकिंग के लिए भी पहुंच रहे हैं. अब देखना यह होगा कि 23 मई को ईवीएम में कैद 21 प्रत्याशियों में से किसकी किस्मत खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details