दुर्ग: भिलाई में पले-बढ़े श्रीकुमार नायर (Sreekumar Nair) को भारतीय नौसेना (Indian Navy) में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत किया गया है. वाइस एडमिरल नायर इससे पहले रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय में एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम और असिस्टेंट चीफ ऑफ मटेरियल (सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रणाली) के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने न केवल देश बल्कि छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh Baghel) बघेल समेत तमाम नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बधाईयां दी हैं.
छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट को किया फतह
सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में अपना बचपन गुजार चुके श्रीकुमार नायर के भारतीय नौसेना में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि श्रीकुमार नायर ने हम छत्तीसगढ़वासियों का मान बढ़ाया है. खूब बधाई, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. बता दें कि श्रीकुमार नायर सेक्टर 10 बीएसपी स्कूल में 1981 बैच के स्टूडेंट रहे. उनका निवास भी सेक्टर 10 में सड़क- 4 पर था. उनके पिता रमेशन नायर और माता पुष्पा नायर दोनों बीएसपी कर्मी रहे हैं. हालांकि इनका मूल निवास विशाखापट्टनम है, लेकिन 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने भिलाई से की है.