दुर्ग: रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की तरफ से विशेष अभियान चलाकर लगभग 150 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. रेलवे न्यायालय ने पकड़े गए सभी लोगों से जुर्माना लेकर उन्हें दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर छोड़ा है.
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF की कार्रवाई, 150 लोगों पर लगाया अर्थदंड
RPF ने दुर्ग रेलवे स्टेशेन में अभियान चलाकर पकड़े गए लोगों पर चालानी कार्रवाई की है.
त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने भीड़भाड़ में यात्रियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए स्टेशन में बिना काम के इधर-उधर घूमने वाले संदिग्ध लोगों को पकड़ा. ट्रेन के अंदर महिला और विकलांग बोगियों में बैठने वाले, बिना अधिकार पत्र रेलवे प्लेटफार्म पर सामान बिक्री करने वाले, पटरी पार करने वाले सहित कुछ किन्नरों को भी गलत व्यवहार करने पर पकड़ा है. कुल 150 लोगों पर RPF ने कार्रवाई की है.
RPF थाने में पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग मामले में पकड़े गए लोगों से 100 से 2 हजार रुपए तक का अर्थदंड वसूले हैं.