छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Robbery in Khursipar: खुर्सीपार में युवक से दिनदहाड़े लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार - दिन दहाड़े लूट

भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की घटना सामने आई है. यहां एक युवक की तीन युवकों ने पिटाई कर दी और उसके पास से नकदी रकम और सोने का मंगलसूत्र लूट लिया.

Cash and mangalsutra looted from a young man in broad daylight
युवक से दिनदहाड़े नगदी और मंगलसूत्र लूट

By

Published : Jan 26, 2023, 8:29 PM IST

दुर्ग: घटना की शिकायत मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने तत्परता दिखाई और जांच में जुट गई. जससे चंद घंटों में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने तीन आरोपी विपिन नेपाली, शुभम और पिल्लू को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

युवक के साथ मारपीट:मामले में खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि "जोन 02 बालाजी नगर निवासी रजत कुशवाहा अपनी मां का मंगलसूत्र जुड़वाने 3 हजार रुपए लेकर दुपहिया स्कूटी वाहन से निकला था. तभी श्रीराम चौक दशहरा मैदान के पास विपिन नेपाली, शुभम और पिल्लू उसका रास्ता रोका. जिसके बाद उन्होंने कटर से वार कर दिया. जिससे रजत किसी तरह बचा. लेकिन इसके बाद तीनों ने उसकी पिटाई कर दी और उसके पास रखा मंगलसूत्र और 3 हजार कैश लूट ले गए. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के वाहन में भी तोड़फोड़ की."

पुलिस ने दिखाई तत्परता:खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने आगे बताया कि "शाम को रजत अपने घर पहुंचा और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बुधवार को मां ने खुर्सीपार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने धारा 397, 427 के तहत अपराध दर्ज किया. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जल्द पुलिस को सफलता मिली. खुसीपार पुलिस ने इस मामले में विपिन नेपाली, पिल्लू और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है."

यह भी पढ़ें: pathan controversy : देश के कई राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में पठान का विरोध, दुर्ग में जलाए गए पोस्टर, रायपुर और बिलासपुर में भी हंगामा

विवादित वायरल विडियो के बाद कार्रवाई:भिलाई में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर रोमांस कर रहे कपल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी तत्परता से एक्शन लिया. दुर्ग जिले में चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो मानो पुलिस और ट्रैफिक नियमों को चिढ़ाने के लिए बना कर वायरल किया गया था. रविवार को पुलिस ने आरोपी कपल को पकड़कर क्राइम सीन रीक्रिएट कराया. पकड़े गए आरोपी जावेद (27 वर्ष) की वैशाली नगर क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान है. जिसने डेढ़ लाख कीमत की चोरी की बाइक को 9000 में खरीदा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details