दुर्ग: छावनी थाना के सुपेला मजार के पास NH पर लूट की वारदात सामने आई है. लुटेरों ने कट्टे की नोक पर आईटीसी कंपनी के एक कर्मचारी से 9 लाख रुपये लूट लिए. लुटेरों ने मौके पर दो राउंड फायरिंग भी की है.
बताया जा रहा है कि, आईटीसी कंपनी के कर्मचारी आशीष शर्मा अपने एक साथी के साथ बाइक से सुपेला चौक एसबीआई की शाखा में 9 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे, तभी रायपुर-नागपुर नेशनल हाइवे के पास पीछे से तीन युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और दोनों को रोककर उसके साथ मारपीट करने लगे.