दुर्ग/भिलाई:चैंबर ऑफ कॉमर्स का महासंग्राम शुरू हो चुका है. दो चरण के मतदान हो चुके हैं. मनेंद्रगढ़ और धमतरी जिले के बाद शनिवार को भिलाई-दुर्ग और बेमेतरा जिले के लिए मतदान सेक्टर-6 भिलाई में हुआ. जहां ताबड़तोड़ मतदान हुआ.
भिलाई में चैंबर ऑफ कॉमर्स के लिए रिकॉर्ड मतदान हुआ व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के साथ मतदान कार्य में लगे कर्मियों के साथ बहस भी हुई. पुलिस की टीम ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला. समय होने के बाद सभी हॉल के अंदर प्रवेश कर चुके व्यापारियों को टोकन बांटा गया. मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चली. मतदान में व्यापारियों के उत्साह का पता इसी से चलता है कि लगभग 85.06 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
बनाये गए थे 16 बूथ
चुनाव अधिकारी गिरीश बंसल ने बताया कि मतदान के लिए अग्रसेन भवन में 3 हॉल व 16 बूथ बनाए गए थे. तीन वर्गों में व्यापारियों को बांट कर मतदान कराया गया. दुर्ग भिलाई और बेमेतरा के व्यपारियों ने यहां मतदान किया. दिन भर में 85.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दुर्ग-भिलाई व बेमेतरा मिलाकर कुल 3101 व्यापारियों को यहां मतदान करना था. इसमें से करीब 2638 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गिरिश बंसल ने बताया कि चौथे चरण का मतदान 14 मार्च को राजनांदगांव में होना है, उसके बाद पांचवें चरण का मतदान 17 मार्च को बिलासपुर में होगा. 20 मार्च को रायपुर में अंतिम चरण के मतदान के बाद प्रदेश में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का तस्वीर साफ हो जाएगी.
जागो ग्राहक जागो: 3 सालों में बस्तर से मात्र 5 शिकायत उपभोक्ता फोरम में हुई दर्ज
86.1 प्रतिशत पड़े वोट
भिलाई में दूसरे चरण का मतदान हुआ. व्यापारियों ने उत्साह के साथ मतदान किया. 86.1% व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भिलाई केंद्र में चैंबर से जुड़े कुल 3101 मतदाता है. जिनमे भिलाई से 1937 में से 1576 ने वोट डाला. दुर्ग से 1000 में से 941 व्यापारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी प्रकार बेमेतरा जिले से 164 वोटरों में से 113 ने वोट किया.