दुर्ग: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने तंज कसा है. सरोज पांडेय ने कहा है कि दिग्विजय सिंह जी आप स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी के निधन पर शोक जताने आए थे या दुर्ग में राजनीति करने.
सरोज पांडेय ने किया ट्वीट
विधायकों के खरीद-फरोख्त के बयान पर सरोज पांडेय ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जानवरों की खरीद-फरोख्त से याद आया कि जब आप मुख्यमंत्री थे, तब 1995 में खजुराहो के होटल में भाजपा की गुजरात सरकार गिराने के लिए आप क्या खरीद रहे थे और चारागाह के रूप में अपना काला धन क्यों लगा रहे थे.
पढ़ें:दुर्ग: दिग्विजय सिंह ने मोतीलाल वोरा के परिवार से की मुलाकात
दिग्विजय ने भाजपा पर साधा था निशाना
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने दुर्ग दौरे पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के पास काली कमाई का बहुत पैसा है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले जिस तरह से मंडियों में जानवरों की बिक्री होती थी, वैसे ही आज बीजेपी सरकार विधायकों को फार्महाउस और होटलों में खरीद रही है.
दिवंगत मोतीलाल के निवास पहुंचे थे दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. दिग्गी पहले दुर्ग गए और पदमनाभपुर में स्व. मोतीलाल वोरा के निवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मोतीलाल वोरा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दुर्ग पहुंचे. उन्होंने भी कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की.