दुर्ग: 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान 0 से 5 साल वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. अभियान को लेकर अलग-अलग दलों का गठन भी किया गया है. टीकाकरण दल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों को शामिल किया गया है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के दिशा-निर्देश के बाद अलग-अलग विकासखंड स्तर पर बच्चों को इस अभियान के तहत पोलियो की दवा पिलाने की तैयारी है.
लाखों बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदामा चंद्राकर ने बताया कि जिले में 2 लाख 49 हजार 40 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. 31 जनवरी को 1048 टीकाकरण दलों में से विकासखंड धमधा में 160, पाटन में 196, निकुम में 189, भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 256 और बीएसपी क्षेत्र में 74 दल निर्धारित टीकाकरण बूथों में पोलियो ड्राप पिलाएंगे.
जिला कार्यक्रम अधिकारियों और विकास खंड स्तर से खंड चिकित्सा अधिकारियों की ओर से क्षेत्र का सतत् भ्रमण किया जाएगा. अभियान की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. जिले में कुल पर्यवेक्षक 199 हैं. सभी अभियान के प्रथम दिन निर्धारित बूथों में सतत मॉनिटरिंग करेंगे.