दुर्गःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य (principal in charge) ने आत्महत्या कर ली है. दरअसल, नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा स्थित शासकीय नागरिक कल्याण कॉलेज (Government Civil Welfare College) के प्रभारी प्राचार्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging)कर ली है. मृतक प्राचार्य ने कॉलेज के पुराने परिसर में फांसी लगा कर आत्महत्या की है.
दुर्ग में देर रात होटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू कर 9 लोगों को बाहर निकाला
कर्मचारियों ने दी पुलिस को जानकारी
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. मृतक प्रभारी प्राचार्य का नाम भुवनेश्वर नायक बताया जा रहा है. वहीं, प्रभारी प्राचार्य का शव कॉलेज के पुराने परिसर में फंदे से लटका हुआ था, जिसकी सूचना कॉलेज के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को दी.
कोई सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बहरहाल पुलिस कॉलेज के कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच कर रही है.