Premprakash Pandey Filed Nomination : 'देवेंद्र यादव ने पांच साल में कमाए पांच करोड़, 11 किस्त में लिया पैसा': प्रेमप्रकाश पाण्डेय
Premprakash Pandey Filed Nomination भिलाई नगर से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया. प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने पूजा अर्चना के बाद अपना नामांकन दाखिल किया.इस दौरान प्रेमप्रकाश ने विधायक देवेंद्र यादव पर निशाना साधा.Premprakash Pandey Attacks Devendra yadav
नामांकन के दौरान देवेंद्र यादव पर बरसे प्रेम प्रकाश
भिलाई : भिलाई नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान वैशाली नगर से बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन भी मौजूद थे. प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने नामांकन के दौरान अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मौजूदा विधायक और भिलाई नगर से प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर जमकर निशाना साधा. प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने ईडी की चार्जशीट का जिक्र करते हुए कहा कि विधायक ने पांच साल में पांच करोड़ रुपए कमाए हैं.आखिर कहां से आया इतना पैसा.
प्रेमप्रकाश पाण्डेय का कांग्रेस पर निशाना : प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कांग्रेस पर पांच साल में भ्रष्टाचार,अत्याचार, घूसखोरी,अपराध और नशाखोरी जैसे अपराध बढ़ाने के आरोप लगाए.प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 75000 में हम गरीबों को आवास मुहैया करेंगे. पहले भी हमने कैनाल रोड से बेघर होने वाले लोगों को आवास मुहैया करवाया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार में आवास के लिए तीन लाख 25 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. वहीं प्रेम प्रकाश पांडे ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर निशाना साधा.
नामांकन से पहले प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने की पूजा
'' ईडी ने चार्जशीट पेश किया है.उसमें 5 करोड़ रुपए में विधायक का एक्सटेंशन मनी का कोयला घोटाला आरोप लिखा हुआ है. 5 करोड़ 11 किस्तों में लिया है. विधायक का इतना भी साहस नहीं की दो पेशी में नहीं गए. जिस दिन विधायक के घर ईडी का छापा पड़ा था, विधायक ने कहा था कि मेरे पास एक भी पैसा नहीं है. कल उन्होंने 5 करोड़ का राशि डिक्लेयर किया है.कहां से आया इतना पैसा ? ''प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रत्याशी बीजेपी
खुली जीप में बैठकर प्रेमप्रकाश ने की रैली : नामांकन रैली के दौरान प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने खुली जीप में बैठकर रैली की.इससे पहले प्रेमप्रकाश पाण्डेय छावनी मंदिर पहुंचे.जहां उन्होंने मंदिर में देवी देवताओं के सामने मत्था टेका. पूजा अर्चना के बाद शक्ति प्रदर्शन करके प्रेमप्रकाश पाण्डेय नामांकन दाखिल करने निकले. इस रैली में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भारी बहुमत से जीत की बात की.
रिकेश सेन ने भी नामांकन किया दाखिल :इसी कड़ी में वैशाली नगर से बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन ने नामांकन दाखिल करने से पहले महा रैली निकाली. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग उनका समर्थन करने पहुंचे . वहीं इस पूरे रैली में छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य आकर्षण का केंद्र रही. आपको बता दें रिकेश पहले ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने अपने नामांकन रैली में छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य को जगह दी है.