छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी विभाग में भाड़े पर वाहन लगाने का देता झांसा, आरोपी गिरफ्तार

सरकारी विभाग में गाड़ी भाड़े पर लगाने का झांसा देकर दुर्ग में ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 78 लाख की गाड़ियां भी जब्त की है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:35 AM IST

दुर्ग: सरकारी विभागों में चार पहिया वाहन लगाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने ठगी के आरोपी के पास से 8 लग्जरी गाड़ियां जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 78 लाख बताई जा रही है.

सरकारी विभाग में भाड़े पर वाहन लगाने का देता झांसा

दरअसल, आरोपी अपने जान-पहचान के लोगों को सरकारी विभागों में उनकी गाड़ियां लगाने के एवज में मोटा पैसा देने का झांसा देता था. लेकिन वाहन मिलने के बाद न तो वह पैसा देता था और न ही वाहन लौटाता था. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा हवालात
आरोपी की इस हरकत से परेशान लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी कर उसे हिरासत में लिया. वहीं पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह करना कबूल कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 12:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details