छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : 50 हजार के नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार - durg updated news

ऑनलाइन खरीदी और बिक्री करने वाले एप्लिकेशन के जरिए लोगों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने घर पर ही नकली नोट छापता था.

Police has recovered more than 50 thousand fake notes
नकली नोट

By

Published : Jan 26, 2020, 12:21 AM IST

दुर्ग: ऑनलाइन खरीदी और बिक्री करने वाले एप्लिकेशन में नकली नोटों के जरिए ठगी करने वाले शातिर आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस नें आरोपी के पास से 50 हजार से ज्यादा रुपए के नकली नोट बरामद किए है.

50 हजार से अधिक नकली नोट बरामद

अहमद नगर का रहने वाला आरोपी सलमान अंसारी अपने घर पर ही नकली नोट छापा करता था. नकली नोटों को ऑनलाइन खरीदी और बिक्री करने वाले एप्लिकेशन के जरिए लोगों से ठगी कर खपाता था. सलमान अब तक भिलाई के कई लोगों को अपने ठगी का शिकार बना चुका है. गिरफ्तार आरोपी सलमान अंसारी पावर हाउस चौक भिलाई में मोमोस का ठेला लगाता है. साथ ही एक इंश्योरेंस कंपनी में काम भी करता है.

आरोपी के घर से पुलिस ने कलर प्रिंटर और 50 हजार से अधिक नकली नोट, ठगी किए गए मोबाइल आदि जब्त किए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया की इन घटनाओं के अलावा उसने और भी ठगी की वारदाते को अंजाम दिया है. आरोपी असली नोटों के बीच में अपने छापे गए नकली नोटों को मिलाकर चलाया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details