छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नौकरानी ही निकली चोरी की आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested accused

भिलाई के रिसाली में अपने ही मालिक के घर में बेडरूम से 10 लाख 80 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर चोरी करने की आरोपी नौकरानी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested house maid in durg
घर में काम करने वाली नौकरानी निकली चोर

By

Published : Jun 16, 2020, 3:24 PM IST

दुर्ग: भिलाई के रिसाली में अपने ही मालिक के घर के बेडरूम से 10 लाख 80 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर चोरी करने की आरोपी नौकरानी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घर में काम करने वाली नौकरानी निकली चोर

पुलिस ने नौकरानी के पास से 8 लाख 11 हजार रुपए नकद और 2 लाख के सोने चांदी के जेवर जब्त किए हैं. पुलिस नियंत्रण कक्ष में शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि, तीन दिन पहले हुई चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और जल्द ही उसका सुराग मिल गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी मैत्रीनगर रिसाली में अनिल सोनी के घर पर ही झाड़ू पोछा का काम करती थी. आरोपी ने 5 जून को अनिल सोनी के घर काम करते समय बेडरूम को सूना पाकर अलमारी से नकदी चोरी करने की बात स्वीकार की है.

पढ़ें- सूरजपुर: बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हवालात पहुंचा आरोपी


पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

आरोपी नौकरानी ने चोरी के रुपयों से कीमती जेवर और कपड़े खरीदना स्वीकार किया है. आरोपी की निशानदेही पर नगदी रकम 8 लाख 11 हजार रुपए और सोने के जेवर जिसकी कीमती एक लाख 92 हजार, चांदी के जेवर जिसकी कीमत 46 हजार और 20 हजार के कपड़े और दो मोबाइल फोन कुल कीमती 10 लाख 80 हजार रुपये बरामद किया है. नेवई में आरोपी नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी लता बाई साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details