दुर्ग:कभी-कभी एक छोटी गलती मौत का कारण बन सकती है. कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग में सामने आया है. जहां एक युवती ने घर में चूहा मारने के लिए टमाटर में जहर मिलाकर रखा हुआ था, लेकिन काम में व्यस्तता के चलते युवती भूल गई कि टमाटर में जहर है. खाने में सलाद बनाने के लिए युवती ने सादे टमाटर की जगह चूहा को मारने के लिए जहर मिला टमाटर का सेवन कर लिया. जिससे मौत हो गई.
जहर मिला टमाटर खाने से युवती की मौत
दुर्ग के डिपरापार में रहने वाली पायल साहू को इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन ने बताया कि टमाटर का सलाद खाने के बाद युवती का तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इधर, पुलिस को शंका है कि युवती ने जहर खाकर जान दी है.परिजन अभी कुछ जानकारियां छिपा रहे हैं. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने बताया कि टमाटर में चूहे मारने के लिए जिस टमाटर में जहर मिलाया गया था, उसे गलती से युवती ने खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतिका पायल साहू का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है