छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi In Cg : छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आईआईटी समेत करेंगे कई लोकार्पण

अगस्त के पहले हफ्ते में पीएम मोदी भिलाई आईआईटी आ सकते हैं. इस बारे में आईआईटी प्रबंधन को पीएमओ का खत पहुंच गया है. पीएम के प्रवास के लिए आईआईटी कैम्पस में ही चार हेलीपैड बनाये जायेंगे. पीएम के साथ छग के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन भी होंगे. सोमवार से प्रशासन इसकी तैयारी भी शुरु कर देगी. नए भवन में जुलाई तक छात्र शिफ्ट होंगे. वहीं एकेडमिक सेशन की भी शुरुआत की जाएगी. 720 करोड़ की लागत से भिलाई में आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिक संसथान का निर्माण कराया जा रहा हैं.

PM Modi will inaugurate Chhattisgarh IIT
छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jun 2, 2023, 2:15 PM IST

भिलाई: कुटेलाभाठा में नवनिर्मित आईआईटी का लोकार्पण करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले हफ्ते में भिलाई आ सकते हैं.इसकी जानकारी पीएमओ की ओर से आईआईटी प्रबंधन को सूचना दी गई है. लेकिन पीएमओ की ओर से अभी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. करीब एक सप्ताह बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.

कितने समय का होगा कार्यक्रम :पीएम मोदी सीधे हवाई मार्ग से कुटेलाभाठा भिलाई आईआईटी कैम्पस में पहुंचकर आईआईटी का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम लगभग दो घंटे का हो सकता है. इस दौरान वे आईआईटी के स्टुडेंट्स से भी मिल सकते हैं. हालांकि इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री के आने की योजना बनी थी. लेकिन अधूरे निर्माण कार्य की वजह से लोकार्पण की तारीख में बदलाव किया गया है.

देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मान रही अपना लीडर
पद्मश्री अनुज शर्मा समेत कई दिग्गज बीजेपी में शामिल
नौतपा के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान

पीएम मोदी करेंगे कई लोकार्पण :आईआईटी कैंपस से ही पीएम मोदी नेशनल हाइवे में बने दो फ्लाई ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे.भिलाई के सुपेला और पावर हाउस में बन रहे ब्रिज का निमार्ण पूरा हो जाएगा. पावर हाउस ब्रिज एक अनोखा ब्रिज है. जो पुराना ब्रिज के ऊपर से ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. वहीं चरोदा में रेलवे के सोलर प्लांट का लोकार्पण भी पीएम मोदी के हाथों होगा. इस सोलर प्लांट निर्माण से रेल को सालाना 360 करोड़ की बचत होगी जो बनकर तैयार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details