छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनोखी पहल : भिलाई में महिलाओं के लिए तैयार किए जा रहे 'पिंक गार्डन'

भिलाई में महिलाओं के लिए खास तरह की व्यवस्था की जा रही है. नगर निगम भिलाई के सभी जोन के एक-एक उद्यान को पिंक गार्डन बनाया जा रहा है, जहां महिलाओं को ही एंट्री होगी. इन उद्यानों में ओपन जिम, वॉशरूम और रिफ्रेशमेन्ट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

Pink Gardens in bhilai
'पिंक गार्डन'

By

Published : Jul 22, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 6:03 PM IST

दुर्ग: नगर पालिक निगम भिलाई में महिलाओं के लिए खास तरह की व्यवस्था की जा रही है. निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए विशेष गार्डन बनाया जा रहा है. जहां केवल महिलाओं और युवतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसे पिंक गार्डन के नाम से जाना जाएगा.

महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक गार्डन

इस पिंक गार्डन में ओपन जिम, वॉशरूम और रिफ्रेशमेन्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. भिलाई शहर के सभी उद्यानों में बढ़ती भीड़ और असामाजिक तत्वों के कारण परिवार या महिलाओं का यहां जाना मुश्किल हो गया था, जिसे लेकर निगम के खाली पड़े उद्यान को पिंक गार्डन बनाकर उसे संरक्षित किया है. निगम आयुक्त ऋतुराज रधुवंशी की पहल पर महिलाओं की सुविधा के अनुसासर पिंक गार्डन बनाने का फैसला लिया गया. सभी जोन क्षेत्र में उद्यान के लिए प्रस्तावित जमीन को पिंक गार्डन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है.

निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल पांच जोन हैं. सभी जोन में एक उद्यान को पिंक गार्डन के रूप में संवारा जा रहा है. पिंक गार्डन की फेंसिंग और दीवारों को गुलाबी रंग से पुताई की गई है. योगाभ्यास के लिए कारपेट ग्रास लगाई जाएगी. इस उद्यान की खास बात है कि इस उद्यान में महिलाओं के लिए ओपन जिम की सुविधा भी होगी. इसके लिए उपकरण लगाए गए हैं.

पढ़ें-दुर्ग में लॉकडाउन, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

सर्वसुविधा युक्त होंगे ये गार्डन

महापौर और विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि हम ऐसा गार्डन बनाना चाहते हैं, जहां शहर की माता बहने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिना किसी दिक्कत के अपना समय बिता सके. उन्होंने कहा कि ये गार्डन सर्वसुविधा युक्त होंगे, जिससे शहर की माता बहनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Jul 22, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details