दुर्ग: नगर पालिक निगम भिलाई में महिलाओं के लिए खास तरह की व्यवस्था की जा रही है. निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए विशेष गार्डन बनाया जा रहा है. जहां केवल महिलाओं और युवतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसे पिंक गार्डन के नाम से जाना जाएगा.
इस पिंक गार्डन में ओपन जिम, वॉशरूम और रिफ्रेशमेन्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. भिलाई शहर के सभी उद्यानों में बढ़ती भीड़ और असामाजिक तत्वों के कारण परिवार या महिलाओं का यहां जाना मुश्किल हो गया था, जिसे लेकर निगम के खाली पड़े उद्यान को पिंक गार्डन बनाकर उसे संरक्षित किया है. निगम आयुक्त ऋतुराज रधुवंशी की पहल पर महिलाओं की सुविधा के अनुसासर पिंक गार्डन बनाने का फैसला लिया गया. सभी जोन क्षेत्र में उद्यान के लिए प्रस्तावित जमीन को पिंक गार्डन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है.
निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल पांच जोन हैं. सभी जोन में एक उद्यान को पिंक गार्डन के रूप में संवारा जा रहा है. पिंक गार्डन की फेंसिंग और दीवारों को गुलाबी रंग से पुताई की गई है. योगाभ्यास के लिए कारपेट ग्रास लगाई जाएगी. इस उद्यान की खास बात है कि इस उद्यान में महिलाओं के लिए ओपन जिम की सुविधा भी होगी. इसके लिए उपकरण लगाए गए हैं.