दुर्ग: कोरोना से लड़ाई के लिए देश के साथ दुर्ग-भिलाई के लोग भी पूरी तरह तैयार हैं. सुबह से ही लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिख रहे हैं. दुर्ग-भिलाई के तमाम बाजार पूरी तरह बंद है. केवल जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली हुई है.
बता दें, कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जनता कर्फ्यू के समर्थन में दुर्ग भिलाई की सड़कें सूनी है. दुर्ग रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग और बाजार क्षेत्र समेत सभी गली-मोहल्लों की सड़कें सुनसान हैं.