छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग-भिलाई: 'जनता कर्फ्यू' को लोगों का समर्थन - कोरोना वायरस के लक्षण

दुर्ग-भिलाई में लोग कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. जनता कर्फ्यू के समर्थन में शहर सड़कें सूनी पड़ी है. लोगों ने आज प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर एक दिन का 'जनता कर्फ्यू' लगाया है.

people-support-public-curfew-in-durg-bhilai
जनता कर्फ्यू को समर्थन

By

Published : Mar 22, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 6:00 PM IST

दुर्ग: कोरोना से लड़ाई के लिए देश के साथ दुर्ग-भिलाई के लोग भी पूरी तरह तैयार हैं. सुबह से ही लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिख रहे हैं. दुर्ग-भिलाई के तमाम बाजार पूरी तरह बंद है. केवल जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली हुई है.

'जनता कर्फ्यू' को लोगों का समर्थन

बता दें, कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जनता कर्फ्यू के समर्थन में दुर्ग भिलाई की सड़कें सूनी है. दुर्ग रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्ग और बाजार क्षेत्र समेत सभी गली-मोहल्लों की सड़कें सुनसान हैं.

अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने कहा कि 'पुलिस के आला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगे हुए हैं. दैनिक उपयोग की समानों में कालाबाजारी न हो इसके लिए हमारी टीम लगी हुई हैं'.

Last Updated : Mar 22, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details