दुर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कार्यकाल में घरेलू महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखकर उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. जिसे प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना कहा जा रहा था, पर अब उनकी यह योजना पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है. भारत गैस के उपभोक्ताओं को को सिलेंडर रीफिलिंग लिए भटकना पड़ रहा है. दुर्ग जिले में आए दिन गैस एजेंसी में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को कनेक्शन बांटा गया था, पर अब इनके सामने गैस नहीं मिलने से फिर से लकड़ी पर खाना बनाने की नौबत आ गई है.
नहीं हो रही गैस की रीफिलिंग
दुर्ग जिले में भारत गैस की 10 एजेंसी है, जिससे 70 हजार परिवारों को गैस की आपूर्ति होती है, लेकिन पिछले 15 से 20 दिनों से आपूर्ति ठप्प होने से उपभोक्ताओं की सुबह से लंबी कतारें लगानी पड़ रही है.