दुर्ग: लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने रोजगार और पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. जिले के नंदकट्ठी गांव के एनके एचबी ईंट भट्ठा संचालक ने ऐसे समय में अपना दिल बड़ा किया और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की. इसके साथ ही यहां काम करने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है. इस भट्टे में काम करने वाले 250 मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें खाने के लिए दर-दर भटकना न पड़े.
NKHB ईंट भट्टा के संचालक हरिशंकर ने अपने मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था की है. साथ ही कमरे और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है, जिससे वे परेशान होकर अपने गांव और शहर जाने के लिए न निकलें.
पढ़ें : रायपुर: अब हर शनिवार और रविवार को प्रदेश में रहेगा 'पूर्ण लॉकडाउन'