ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई कई परिवारों की खुशियां, दुर्ग में 152 गुमशुदा बरामद - एडिशनल एसपी
Operation Muskaan brought happiness to families दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 152 बालक बालिकाओं को पूरे देश से बरामद करवाकर परिवार वालों से मिलवाया है.Durg police
दुर्ग : छत्तीसगढ़ पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान हजारों परिवारों के घर में खुशियां लौटान का काम कर रहा है. दुर्ग जिले में पिछले 11 महीने की बात करे तो 152 बालक बालिकाओं को ढूंढकर उन्हें परिवार के पास वापस पहुंचाया गया है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत दुर्ग पुलिस ने अब तक करीब 152 बच्चों की घर वापसी करवाई है.
11 माह में 152 गुम इंसान बरामद : एडिशनल एसपी दुर्ग शहर अभिषेक झा ने बताया कि एसएसपी राम गोपाल गर्ग के दिशा निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकियों में वर्षों से लंबित गुम बालक बालिकाओं की खोजबीन की गई.अलग-अलग राज्यों से कुल 152 गुम इंसान को ढूंढ निकाला. गुम हुए लोगों के परिजनों ने जिले के थानों में समय-समय पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इन लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष टीम बनाई गई. जो गुम इंसानों की पतासाजी करके उन्हें वापस लाती है.
नाबालिगों की जिंदगी बर्बाद होने से बची:इस अभियान को सफल बनाने के लिए में जिले के राजपत्रित अधिकारी साइबर सेल टीम और जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों का विशेष योगदान हैं.इस अभियान के लिए हर थाना और चौकी में टीम बनाई गई थीं. दुर्ग पुलिस के इस ऑपरेशन के तहत कई ऐसे बालक बालिकाओं को बरामद किया गया,जिन्हें बहला फुसलाकर उनके घर से भगाया गया था. कई नाबालिग लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होने से पहले पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया.कुछ गुमशुदा लोगों को पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर बरामद किया.
किन राज्यों में पुलिस ने किया सर्च :पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मुंबई और देशभर से खोज कर सही सुरक्षित परिजनों परिजनों को सौंप चुके हैं.