छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गः बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का काटा जाएगा एक दिन का वेतन - नगर निगम भिलाई

नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने पर 3 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी अधिकारियों का एक दिन वेतन भी काटा जाएगा.

One day salary will be deducted from corporation officers
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का काटा जाएगा एक दिन का वेतन

By

Published : Mar 3, 2021, 10:22 PM IST

दुर्गः नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने डाटा सेंटर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में सभी अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ने को कहा गया था. अधिकारियों को सूचना दी गई थी कि बैठक में वाट्सएप के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

भिलाईः सहकारी समिति ने 21 साल से नहीं दिया टैक्स, कुर्की वारंट जारी

तीन अधिकारियों का काटा जाएगा वेतन

इस बैठक में तीन अधिकारी नहीं जुड़ पाये. आयुक्त ने बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले तीन अधिकारियों के वेतन काटने के आदेश दिए हैं. बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने पर 3 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. तीनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा. बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने उपअभियंता आसमा डहरिया, भारती ठाकुर और विश्वनाथ मिश्रा का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं.

आयुक्त ने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी सजगता के साथ 24 घंटे काम करने की आदत बनाएं. नगर निगम संस्था को जनहित और मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिकता से काम करना पड़ता है. निगम के काम को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ खत्म करना आवश्यक है. उन्होंने निगम के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने प्रभार के कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और समय पर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details