न्यू ईयर पर शराब प्रेमी हो जाएं सतर्क, क्योंकि दुर्ग भिलाई पुलिस ने बनाया खास एक्शन प्लान ! - शराब के नशे
news for liquor lovers हैप्पी न्यू ईयर 2024 पर दुर्ग में शराबियों पर पुलिस ने नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. स्टील सिटी दुर्ग और भिलाई में सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. डिंक और ड्राइव के केसों से निपटने के लिए दुर्ग पुलिस ने खास एक्शन प्लान बनाया है.Durg Bhilai Police
दुर्ग: दुर्ग भिलाई पुलिस नए साल पर शराब पीकर उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्लान तैयार कर चुकी है. हैप्पी न्यू ईयर पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की गई है. चूंकि नए साल की शुरुआत में चार दिन बचे हैं. उसके बाद 31 दिसंबर से लोग नए साल के स्वागत में जुट जाएंगे. इसलिए जो लोग नए साल पर शराब पीकर जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें सचेत रहने की जरूरत है. New Year in Durg
शराब पीकर हुड़दंग करना पड़ेगा महंगा: दुर्ग में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले सावधान हो जाएं. इस बार दुर्ग पुलिस की तैयारी ऐसी है कि आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. ट्रैफिक नियमों को सख्त किया गया है. साथ ही पूरे शहर में सीसीटीवी को एक्टिव कर दिया गया है. शहर में अभी से पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. देर रात तक घूमने वालों पर निगाह रखी जा रही है. दुर्ग और भिलाई शहर में निगरानी बढ़ा दी गई है.
शराब के नशे में न चलाएं गाड़ी: दुर्ग पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने का प्लान तैयार कर लिया है. नए साल पर सबसे ज्यादा खतरा डिंक और ड्राइव से जुड़ी खबरों को लेकर होता है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने खास तौर पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है. दुर्ग के सभी चौक चौराहों पर ब्रीथ एनलाइजर मशीन के साथ पुलिस की टीम मौजूद रहेगी जो वाहन चलाने वाले लोगों की जांच करेगी. जो लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाते पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.
"दुर्ग जिले में नए साल को लेकर पुलिस मुस्तैद है. हर चौक चौराहे पर पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा जो लोग दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइड करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी": अभिषेक झा, एएसपी
डीजे बजाने वालों के लिए भी गाइडलाइन जारी: दुर्ग पुलिस ने इस बार डीजे संचालकों के लिए भी आदेश जारी किया है. डीजे बजाने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति होनी चाहिए. निर्धारित समय तक ही निर्धारित आवाज में डीजे बजाया जा सकेगा. देर रात तक आयोजन करने की इजाजत नहीं रहेगी. इसलिए अगर पुलिस की कार्रवाई और सख्ती से बचना चाहते हैं तो शराब के नशे में गाड़ी चलाने और हुड़दंग करने की प्लानिंग अगर कर रहे हैं तो इसे भूल जाइए.