दुर्ग:कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के जामगांव (एम) पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया
नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र की 5 साल की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले गरीब, किसान और युवाओं के लिए कई वादे किए थे. लेकिन वे देश के बड़े पूंजीपतियों और उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाने का ही काम करते आ रहे हैं.