छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: कमिश्नर ने दरोगा प्रताप सोनी को किया निलंबित, जुर्माना वसूली की रसीद गुमाने का आरोप - दुर्ग न्यूज

लॉकडाउन के दौरान जुर्माना वसूली की सरकारी रसीद गुमा देने वाले सफाई दरोगा प्रताप सोनी को निलंबित कर दिया गया है. कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने रसीद बुक से वसूली और गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए दरोगा को नोटिस जारी किया था.

municipal-commissioner-suspended-cleaning-officer-pratap-soni-in-durg
कमिश्नर ने दरोगा प्रताप सोनी को किया निलंबित

By

Published : Nov 3, 2020, 6:05 AM IST

दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान जुर्माना वसूली की सरकारी रसीद गुमा देने वाले सफाई दरोगा प्रताप सोनी को निलंबित कर दिया गया है. प्रताप सोनी की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी संदेह है. इसे लेकर भी सोनी को शोकाज नोटिस जारी किया गया था. इन दोनों मामलों पर जवाब देने की बजाए सफाई दरोगा कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन से बदसलूकी कर रहा था. इस पर दुर्ग नगर निगम कमिश्नर ने उसे निलंबित कर दिया है.

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो किया वायरल, दो आरोपी अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार

लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छता निरीक्षकों और सफाई दरोगाओं को रसीद बुक दिया है. सफाई दरोगा प्रताप सोनी ने खुद को जारी की गई रसीद बुक क्रमांक 63 गुम हो जाने की जानकारी दी थी. इस संबंध में निगम की ओर से सिटी कोतवाली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके बाद कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने रसीद बुक से वसूली और गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए दरोगा को नोटिस जारी किया था.

कमिश्नर से भिड़ गया था दरोगा
दरोगा प्रताप सोनी की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी पहले से शिकायत है. इस पर भी उसे शोकाज नोटिस जारी किया गया था. सोनी को इन दोनों का जवाब कमिश्नर कार्यालय में उपस्थित हो कर देना था, लेकिन जवाब के बजाए दरोगा ने कमिश्नर से हुज्जत कर दी. इसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने उसे निलंबित कर दिया. बहरहाल कमिश्नर ने सफाई दरोगा को निलंबन अवधि के लिए जलगृह विभाग में अटैच किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details