दुर्ग:नगर निगम में हुए पार्किंग घोटाले को लेकर मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता बैंड बाजा के साथ सिर पर पगड़ी पहनकर बाराती के रूप में निगम कार्यालय के गेट के सामने पहुंचे. उन्होंने निगम आयुक्त को पार्किंग घोटाले पर बधाई देने के लिए इस तरह का प्रदर्शन किया.
मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के इंदिरा मार्केट और बस स्टैंड स्थित पार्किंग में लगभग 1 वर्षों से ठेकेदार द्वारा जनता से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसमें निगम कमिश्नर और निगम के अधिकारी अपने चहेते को पार्किंग का ठेका दे दिया है. निगम मार्च 2019 से जनवरी 2020 तक के पार्किंग का लेखाजोखा अब तक नहीं दे पाया है. उन्होंने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन और दुर्गेश गुप्ता की मिलीभगत से पार्किंग घोटाले का खेल किए जाने का आरोप लगाया है. मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हाथ मे मिठाई और गुलदस्ता लेकर निगम आयुक्त को बधाई देने पहुंचे, लेकिन निगम आयुक्त ने गुलदस्ता लेने से इंकार कर दिया.