छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Crime News: औद्योगिक क्षेत्र से लोहा चोरी, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार, सरगना फरार

औद्योगिक क्षेत्र से लोहा चोरी करने वाले नाबालिग सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भिलाई-3 पुलिस ने गोदाम के सामने से 6 टन कबाड़ भी जब्त किया है. चोरी कराने वाला सरगना शिव शर्मा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. search continues

Bhilai Crime News
फरार सरगना शिव शर्मा

By

Published : Jan 21, 2023, 12:18 PM IST

भिलाई:भिलाई-3 थाना क्षेत्र के हथखोज स्थित भारी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने चोरी का 6 टन कबाड़ पकड़ने में सफलता पाई है. पुरानी भिलाई पुलिस ने 3 लाख 60 हजार रुपए का 6 टन लोहे के कबाड़ लदी गाड़ी गोदाम के सामने पकड़ा. कबाड़ी चोरी कराने वाला सरगना और गोदाम का मालिक शिव शर्मा मौके से फरार हो गया, जबकि उसके चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है. भिलाई पुलिस फिलहाल फरार शिव शर्मा की तलाश कर रही है.

हथखोज हत्याकांड के बाद तेज हुई है पुलिस पेट्रोलिंग:हथखोज हत्याकांड के बाद भिलाई पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज कर दी है. इसी का नतीजा है कि पुलिस को चोरी का कबाड़ पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17- 18 जनवरी की देर रात टेलीकॉम फैक्ट्री के अंदर से बड़ी मात्रा में लोहा चोरी हुआ था. इसकी शिकायत सेक्टर-1 भिलाई निवासी रमेश सोनी ने गुरुवार को थाने में दर्ज कराई थी. चोटों ने फैक्ट्री के पीछे रखे एलएन टॉवर और टीटीएच टॉवर के कम्पोनेंट चुरा लिए थे, जिनका मूल्य करीब साढ़े तीन लाख रुपए था.

हथखोज में पुलिस ने बिछाया जाल, फंसे चोर:शिकायत मिलने के बादपुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी. इस बीच सूचना मिली कि हथखोज में कबाड़ बेचने की फिराक में कुछ लोग घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और संदेहियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में संदेहियों ने शिव शर्मा का नाम बताया, जिसके कहने पर वे लोहे का सामान लेकर जा रहे थे.

Korba News कपड़े और राशन चुराने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

इंजीनियरिंग पार्क गोदाम में छिपाकर रखा था चोरी का माल:संदेहियों ने इंजीनियरिंग पार्क के गोदाम का पता भी बताया, जहां यह सारा माल छिपाकर रखा गया. पुलिस ने रेड की और दो गाड़ियों में भरे लोहे का एंगल और दूसरा सामान बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने शिवाजी नगर अटल आवास निवासी बंशीलाल बारले (25), वैशाली नगर गोल मार्केट निवासी हर्ष तनेजा (21) और खुर्सीपार दुर्गा मंदिर निवासी जसवीर सिंह (29) सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे घटना का मास्टरमाइंड शिव शर्मा फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details