दुर्ग:कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने विधायक निधि से 30 लाख रुपये देने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शासन-प्रशासन कोरोना की रफ्तार को रोकने की लगातार कोशिश कर रहा है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, सरपंचों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. उन्होंने इस दौरार महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए.
मंत्री ने चर्चा के दौरान क्षेत्र में कोरोना पर नियंत्रण के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाने सहित मरीजों के बेहतर इलाज सुविधा के लिए विशेष जोर दिया. मंत्री ने क्षेत्रवासियों की समस्या पर कलेक्टर और जिले के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर अवगत कराने की बात कही. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अहिवारा में 50 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है. कलेक्टर ने अहिवारा का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया.
जिंदगी की जंग: रायपुर और दुर्ग में महंगी हुई ऑक्सीजन, सिलेंडर के लिए परेशान लोग