दुर्गः अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के जामुल नगर पालिका में सोमवार को मंत्री गुरु रूद्र कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने बैठक ली और बाद में हितग्राहियों को खुद राशन का वितरण किया. इस दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर, उपाध्यक्ष हरीश कुमार और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दुर्गः मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने हितग्राहियों को बांटा राशन, जांच किट मंगाने की घोषणा - Global epidemic
मंत्री गुरु रूद्र कुमार सोमवार को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के जामुल नगर पालिका पहुंचे, जहां हितग्राहियों और जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया.
राशन वितरण
विधायक गुरु रूद्र कुमार ने लोगों से मुलाकात की और जामुल के बारे में चर्चा की. जरूरतमंद लोगों को राशन देकर अपने-अपने घरों में रहने की समझाइश दी, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपना बचाव किया जा सके. इसके बाद उन्होंने विधानसभा के लोगों के लिए कोरोना जांच के लिए एक लाख किट मंगाने की घोषणा की, जिसमें सैनिटाइजर और मास्क शामिल रहेगा. जिसे विधानसभा क्षेत्र के हर पालिका में बांटे जाने की बात कही.
Last Updated : Apr 27, 2020, 11:03 PM IST