भिलाई : महापौर नीरज पाल ने भिलाई नगर निगम का बजट पेश किया. निगम परिषद ने सदन में 1 अरब 4 करोड़ 95 लाख 91 हजार रुपए लाभ का बजट पारित किया है. बजट में 5 अरब 94 करोड़ 39 लाख 48 हजार रुपए अलग-अलग मदों में खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. वहीं 4 अरब 99 करोड़ 44 लाख 86 हजार रुपए आय का लक्ष्य है.
Bhilai : पत्रकारों को मिलेगी डायग्नोस्टिक सेंटर्स में छूट, निगम के बजट में प्रावधान - नगर निगम का बजट
भिलाई नगर निगम का बजट सदन में पेश हुआ. महापौर नीरज पाल ने 1 अरब 4 करोड़ 95 लाख 91 हजार रुपए लाभ का बजट पेश किया है. इस बार के बजट में पत्रकारों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं.
पिछले साल की तुलना में कम बजट :आगामी वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर निगम की आय 6 अरब 99 करोड़ 35 लाख 39 हजार रुपए आने का अनुमान है. नगर निगम भिलाई की आज आयोजित सामान्य सभा में सालाना आय व्यय पेश हुआ. सभापति गिरवर बंटी साहू के आदेश पर सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरु हुई. महापौर नीरज पाल ने इस बार के बजट में जनहित और शहर के विकास में 5 अरब 94 करोड़ 39 लाख 48 हजार रुपए खर्च का प्रावधान रखा है. यह राशि पिछले साल के बजट से कम है. महापौर नीरज पाल ने पिछले वर्ष के बजट में 7 अरब 12 करोड़ 81 लाख 48 हजार रुपए व्यय होने का अनुमान लगाया था. लेकिन 4 अरब 10 करोड़ 26 लाख 9 हजार रुपए का ही संशोधित व्यय हुआ है.
क्या हैं बजट की खास बातें :3 करोड़ 95 लाख रुपए कार्यालय के लिए खर्च किया जाएगा. महापौर नीरज पाल ने बजट में शहर के पत्रकारों के लिए भी विशेष प्रावधान की घोषणा की है. शहर के पत्रकार और उनके परिवार को इलाज के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर में छूट मिलेगी. सामुदायिक भवनों के किराए में छूट का प्रावधान है. इसके अलावा पत्रकार सदन का निर्माण होगा, जिसमें तीन से चार कमरे बनाए जाएंगे. इसका उपयोग बाहर से आने वाले पत्रकारों के ठहरने के लिए होगा. शासन की कृष्ण कुंज योजना के तहत सुंदर विहार कुरुद में 15 प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे.