दुर्ग: बहुचर्चित नेवई गोलीकांड के मुख्य आरोपी (Mastermind of Durg Navyi firing case arrested) मुकुल सोना को दुर्ग पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के स्थानीय नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए अब तक इस केस में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है. आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने उसके 40 ठिकानों पर दबिश दी थी.
भिलाई के नेवई में पिछले दिनों हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दुर्ग पुलिस ने मुकुल सोना को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार मुकुल सोना सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को चुनौती दे रहा था. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दिन रात एक कर रही थी ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके. इसके लिए पुलिस ने शहर के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त कर उसकी जांच की.
नेवई गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार सघन जांच और पूछताछ के बाद पुलिस को मिली कामयाबी
इसके बाद घटना में प्रयुक्त लाल रंग की संदिग्ध कार की तलाशी में टीम को लगाया गया. पुलिस ने 800 कार के मालिकों की जानकारी ली, मैकेनिकों की जानकारी ली फिर जांच करने पर इसका खुलासा हुआ.
नेवई गोलीकांड के मास्टमाइंड को सहयोग करने वाले नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
शहर में अवैध देसी कट्टा, पिस्टल के मामलों में पूर्व आरोपियों और उनके सहयोगियों की जानकारी ली गई. तीन अज्ञात आरोपियों की पहचान नेवई क्षेत्र के बदमाश मुकुल सोना उर्फ सोनू और उसके दो सहयोगी मुकेश सिंह उर्फ पंचर, निवासी इलाहाबाद, नागेन्द्र कुमार निवासी नालंदा बिहार के रूप में हुई.
पुलिस ने 40 ठिकानों पर दी दबिश
पहचान के बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी. घटना के बाद से ही अपने ठिकानों से तीनों आरोपी फरार मिले. पुलिस आरोपियों की पहचान पहले ही कर चुकी थी. घटना के बाद आरोपियों की धरपकड पतासाजी के लिए उनके हर संभावित ठिकानों को सर्च किया गया. पुलिस ने टीटलागढ़ ओडिशा, धमतरी, कुरूद, केशकाल, कांकेर, नागपुर, रायपुर, नंदिनी अहिवारा सहित दुर्ग- भिलाई शहर के करीबन 40 ठिकानों पर दबिश दी.
इसी दौरान आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी गई. इसके माध्यम से भी पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम को गुमराह करने का भी प्रयास किया गया. मुख्य आरोपी मुकुल सोना के बयान पर घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाइल, वाई-फाई, राउटर, देसी कट्टा, और कार बरामद किया गया.
लुक बदलकर नालंदा में रह रहा था आरोपी
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकुल सोना पुलिस से बचने के लिए अपना लुक बदल बदलकर नालन्दा में छिपकर फरारी काट रहा था. आरोपी बिहार से लुधियाना जाने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया. वही उसका साथी नागेन्द्र कुमार, दीवार कूदकर फरार हो गया. आरोपी शातिराना तरीके से भिलाई से बिहार के लिए दूसरे के नाम पर रेलवे टिकट बुक कराया. पुलिस ने 20 दिनों बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल है.
गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार दुर्ग रेंज के आईजी ने मुख्य आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस टीम को 30 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है. बहरहाल इस मामले में अभी दो आरोपी मुकेश सिंह और नागेन्द्र कुमार गिरफ्त से बाहर है. जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है.