छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BSP के RMP-2 में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान - दुर्ग न्यूज

दुर्ग भिलाई के स्टील प्लांट में अचानक आग लग गई. रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट में कई मोटर जलकर खाक हो गए हैं. बीएसपी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

massive-fire-broke-out-in-bhilai-steel-plant-rmp-2-in-durg
BSP के RMP-2 किल्लन में लगी आग

By

Published : Mar 3, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 9:54 PM IST

दुर्ग:भिलाई स्टील प्लांट के RMP (रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट) 2 में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कई फीट ऊपर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. आग RMP के किल्लन में 40 फीट ऊपर लगी थी. कई मोटर आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए हैं. बीएसपी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट में आग लगी

धमतरी : जलकर खाक हो गया गरीब का आशियाना, मदद की दरकार

प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक आग ऑयल और ग्रीस के कारण लगी थी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुबह-सुबह आग लगने की खबर जैसे ही फैली तो प्लांट में हड़कंप मच गया. BSP की फायर ब्रिगेड टीम को हादसे की जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

BSP के RMP-2 किल्लन में लगी आग

कोंडागांव: वन मंडल कार्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर 12 घंटे से लगी है आग

आग बुझाने में हुई दिक्कत
आग 40 फीट ऊपर किल्लन में लगने की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी दिक्कतें हुईं. फायर ब्रिगेड की टीम को हाई प्रेशर पाइप का उपयोग करना पड़ा. 5 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थी. तब जाकर किसी तरह से आग बुझाने में कामयाबी हासिल हुई.

दुर्ग भिलाई के स्टील प्लांट में अचानक आग लग गई
आग लगने की होगी जांच
बीएसपी प्रबंधक का कहना है कि आग लगने की जांच की जाएगी. इसके लिए जांच कमेटी भी बना दी गई है. फिलहाल ऑयल और ग्रीस की वजह से आग लगने की वजह दिख रही है. जांच टीम रिपोर्ट सौंपेगी तब पता चलेगा. आखिर आग कैसे लगी है.
Last Updated : Mar 3, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details