दुर्ग :जिले में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसमें एक राजमिस्त्री है तो दूसरी कॉलेज छात्रा है. पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. और परिजनों से पूछताछ कर रही है. पहला मामला अपनी पत्नी को लेने आए सारंगढ़ के माल्दा गांव निवासी गेंदराम रात्रे का है.जिसने पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली.
क्यों की खुदकुशी : मृतक गेंदराम पेशे से राजमिस्त्री था और अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए पुष्पक नगर आया था. पत्नी के जाने से मना करने के बाद घर से कुछ दूरी में जाकर पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन बाद विवाद होते थे. जिसके कारण उसकी पत्नी मृतक को छोड़कर अपने भाई के पास आ गई थी. जिसे गेंदराम अपने साथ ले जाने आया था. लेकिन पत्नी के मना करने के बाद गेंदराम ने आत्मघाती कदम उठाया है.
छात्रा ने खुदकुशी : वहीं दूसरे मामले में एक कॉलेज छात्रा ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक छात्रा का नाम अनिता रानी है. जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि मृतिका छात्रा ने जब खुदकुशी की तब उसका मोबाइल उसके साथ था. मोबाइल में बार-बार फोन आ रहे थे. पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मामले में मर्ग कर विवेचना की जा रही है. वहीं दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. दोनों मामले ने एक राजमिस्त्री और एक कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है.
- Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
- Chhattisgarh News: 10 साल के बच्चे के साथ विधवा महिला ने की अश्लील हरकत
- Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
पहले भी छात्रा ने की है खुदकुशी :ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने खुदकुशी की हो.इसके पहले भी जिले में खुदकुशी के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही सीबीएसई के रिजल्ट के बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी.इस मामले में भी मानसिक तनाव और अवसाद कारण सामने आया था.