दुर्ग:जिले के जामुल में लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतीया के अवसर पर एक जोड़े की शादी कराई गई है. ये शादी जामुल पुलिस ने थाने परिसर के मंदिर में ही कराई है. शादी की पूर्व निर्धारित तारीख बदलने पर वर पक्ष को आर्थिक नुकसान हो रहा था. इस वजह से लड़के के परिवार ने मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी. कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जामुल पुलिस ने थाना परिसर के मंदिर में ही जोड़े का विवाह करा दिया.
शादी की नहीं मिल रही थी अनुमति
दरअसल फौजी नगर जामुल निवासी दिनेश पाठक का भिलाई के सेक्टर 6 में रहने वाली युवती पूनम से विवाह तय हुआ था और 26 अप्रैल को ही विवाह होना था. लॉकडाउन के नियमों को देखते हुए शादी की अनुमति के लिए युवक-युवती थाना पहुंचे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन निर्धारित निर्देशों के मुताबिक शादी सम्पन्न कराने के लिए उन्हें थाना परिसर के मंदिर में विवाह कराने की अनुमति दी गई.
एसएसपी ने किया उपहार भेंट
शादी को खास बनाने के लिए SSP अजय यादव और जामुल थाना पुलिस के सभी स्टाफ बाराती बनकर शामिल हुए. वहीं समारोह में मेहमान बनकर आए दुर्ग जिले के एसएसपी अजय यादव ने नवदम्पति को 5100 रुपए भेंट स्वरूप दिए.