भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा आदमी, पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग - Councilor Abhay Soni
Man climbs mobile tower in Bhilai भिलाई में एक आदमी मोबाइल टावर पर चढ़ गया है और पार्षद और उसके बेटे को गिरफ्तार कर उसका वीडियो दिखाने पर नीचे उतरने की मांग कर रहा है.
दुर्ग\भिलाई: कोतवाली थाने के अंदर गुंडागर्दी करने वाले पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सतपाल सिंह मोबाइल टावर पर चढ़ गया है.सतपाल सिंह सेक्टर 10 मार्केट स्थित मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ा हुआ है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक टावर से नहीं उतरने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने सतपाल सिंह को 20 नवंबर को वार्ड 64 के कांग्रेस पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लेने से नाराज व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया.
पार्षद अभय सोनी को गिरफ्तार करने की मांग:सतपाल सिंह माइक के साथ टावर पर चढ़ा है. वहां से वो नीचे मौजूद लोगों और स्थानीय मीडियाकर्मियों से बात कर रहा है. सतपाल सिंह का कहना है " उसे इंसाफ चाहिए. थाने के अंदर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है. कोतवाली थाने में शिकायत के बाद 295 A लगा है तो आरोपी कांग्रेस पार्षद को जेल जाना होगा. कोर्ट इस पर फैसला करेगी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसका वीडियो दिखाने पर वो मोबाइल टावर से उतर जाएगा."
कांग्रेस पार्षद और उसके बेटे पर मारपीट का आरोप:वार्ड 64 से कांग्रेस पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे पर तीन दिन पहले सतपाल सिंह के साथ मारपीट करने और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा था. इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ. इस घटना के बाद पीड़ित सतपाल सिंह ने भिलाई कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि कांग्रेस पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे अमन सोनी ने विधानसभा चुनाव में काम करने को लेकर पहले तो सतपाल सिंह के साथ जमकर गाली गलौज की और फिर हाथापाई करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की.
थाने में भी मारपीट और पगड़ी उछालने का आरोप: सतपाल सिंह के थाने पहुंचते ही कांग्रेसी नेता और उसका बेटा भी सेक्टर 6 स्थित कोतवाली थाने पहुंच गए. कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उसने अपने बेटे के साथ थाने में पुलिस के सामने भी सतपाल सिंह को जमकर पीटा. इस दौरान पगड़ी उछालने का भी आरोप पार्षद पर लगा. पिटाई के बाद पार्षद ने थाने में उसके साथ गुंडागर्दी भी की. इसके बाद पुलिस ने पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. लेकिन 3 दिन बाद भी पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सतपाल सिंह आज सुबह 7 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और अब वह पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. फिलहाल सतपाल सिंह को टावर से नीचे उतारे जाने की कोशिश की जा रही है.