दुर्ग: खेत में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. नर कंकाल, ग्राम चंदखुरी में किसान के खेत में दबा हुआ था. जिसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब खुदाई कराई, तो पुलिस भी दंग रह गई. करीब डेढ़ महीना पुराना कंकाल खेत से खुदाई करके निकाला गया. जिसको डीएनए जांच के लिए लैब में भेज दिया है.
पुलिस और परिजनों ने पता लगाने वाले के लिए किया था इनाम घोषित
पुलिस, नर कंकाल को इंजीनियर शिवांग चंद्राकर के केस से भी जोड़कर देख रही है. क्योंकि 6 दिसंबर को दुर्ग के चंदखुरी गांव से इंजीनियर लापता हो गया था. जिस जगह पुलिस को नर कंकाल मिला है. वह महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां से इंजीनियर शिवांश लापता हुआ था. पुलिस ने शिवांग चंद्राकर का पता बताने वाले और उसे ढूंढने में मदद करने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी. इस बीच परिजनों ने भी 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी. जिसमें लिखा था कि गुम हुए इंसान का पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा. पुलिस और परिजनों की ओर से नंबर भी सार्वजनिक किया गया था. ताकि ढूंढने वाला इंसान इन नंबरों पर संपर्क कर पुलिस को सूचित कर सके.