छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेत में नर कंकाल: टावर लोकेशन के आधार पर मोबाइल नंबर से सुराग लगा रही पुलिस

चंदखुरी ग्राम में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब खेत में नर कंकाल मिलने से ग्रामीणों के होश उड़ गए. पुलिस ने नर कंकाल को निकालकर डीएनए के लिए लैब में भेज दिया है.

skeleton in the field
खेत में नर कंकाल

By

Published : Jan 6, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 11:35 AM IST

दुर्ग: खेत में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. नर कंकाल, ग्राम चंदखुरी में किसान के खेत में दबा हुआ था. जिसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब खुदाई कराई, तो पुलिस भी दंग रह गई. करीब डेढ़ महीना पुराना कंकाल खेत से खुदाई करके निकाला गया. जिसको डीएनए जांच के लिए लैब में भेज दिया है.

पुलिस और परिजनों ने पता लगाने वाले के लिए किया था इनाम घोषित

पुलिस, नर कंकाल को इंजीनियर शिवांग चंद्राकर के केस से भी जोड़कर देख रही है. क्योंकि 6 दिसंबर को दुर्ग के चंदखुरी गांव से इंजीनियर लापता हो गया था. जिस जगह पुलिस को नर कंकाल मिला है. वह महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां से इंजीनियर शिवांश लापता हुआ था. पुलिस ने शिवांग चंद्राकर का पता बताने वाले और उसे ढूंढने में मदद करने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी. इस बीच परिजनों ने भी 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी. जिसमें लिखा था कि गुम हुए इंसान का पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा. पुलिस और परिजनों की ओर से नंबर भी सार्वजनिक किया गया था. ताकि ढूंढने वाला इंसान इन नंबरों पर संपर्क कर पुलिस को सूचित कर सके.

लापता इंजीनियर शिवांग चंद्राकर

धमतरी: होली मनाने जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

घर जाने की कहकर निकला था युवक

मामला 6 दिसम्बर की देर रात का है. जब फार्म हाउस से लौटने के दौरान युवा इंजीनियर शिवांग चंद्राकर गायब हो गया था. दुर्ग के ग्राम चंदखुरी के निकट शिवांग की बाइक लावारिस हालात में नदी रोड पर मिली थी. लापता युवक 6 दिसम्बर की शाम फार्म हाउस से घर जाने के लिए निकला था. जिसके बाद वह अब तक वापस नहीं लौटा. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जो नर कंकाल मिला है. वह एक युवक का ही है और पिछले डेढ़ महीनों के अंदर किसी भी अन्य युवक के लापता होने की कोई रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है. जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ये कंकाल इंजीनियर शिवांश चंद्राकर का हो सकता है. बहरहाल अब कंकाल की डीएनए रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

Last Updated : Jan 6, 2022, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details