छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2021, 1:54 PM IST

दुर्ग में खाद्य एवं औषधि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था. आरोपी धमतरी से सामान खरीदकर दुर्ग में खपाने की कोशिश कर रहे थे.

main accused of black marketing of Remedisvir injection arrested in durg
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: भिलाई के छावनी पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार का चुकी है. खाद्य एवं औषधि विभाग के द्वारा पुलिस के साथ ब्लैकमार्केटिंग की सूचना पर कार्रवाई की गई. टीम ने आरोपी के पास से 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 6 ऑक्सीजन मास्क जब्त किया था.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी. इस पर निरीक्षक बृजराज सिंह और निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह ने ग्राहक बनकर इंजेक्शन के अवैध कारोबारी से संपर्क किया. जिसके बाद न्यू बसंत टॉकीज के पास 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन का डिलीवरी किया जाना तय किया गया. आरोपी से एक इंजेक्शन का सौदा 5,400 रुपए में हुआ था. इस संयुक्त कार्रवाई में छावनी पुलिस न्यू बसंत टॉकीज के पास मौजूद थी. जिसके बाद आरोपी जावेद खान अपने साथी सलमान अली के साथ कार से इंजेक्शन देने पहुंचा. सलमान कार से उतरकर दोनों इंस्पेक्टर को इंजेक्शन देने पहुंचा. इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा. सलमान के पकड़े जाने के बाद जावेद खान कार से फरार हो गया था. जिसे छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

छावनी थाना

दुर्ग में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए आरोपी गिरफ्तार

जरूरतमंदों को करता था ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की सप्लाई

रेमडेसिविर इंजेक्शन का कारोबार करने वाला जावेद खान कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है और जामुल नगर पालिका का करीबी समर्थक बताया जा रहा है. पुलिस को जावेद ने बताया कि सभी सामग्रियों को धमतरी से खरीदकर लाया था और उसे खपाने के लिए ग्राहक की तलाश में था. आरोपी जावेद खान जरूरतमंद लोगों के घर मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई का काम करता है. ड्रग विभाग ने आरोपी जावेद खान व सलमान अली के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 18 सी के तहत कार्रवाई की गई है.छावनी पुलिस ने भी आरोपी जावेद खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details