छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज थमाकर बैंक से लिया 50 लाख का लोन, केस दर्ज - भिलाई क्राइम न्यूज

फर्जी दस्तावेज थमाकर बैंक से लोन लेने के 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.

case of fraud in bhilai
धोखाधड़ी का केस

By

Published : Feb 5, 2021, 5:12 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 11:35 AM IST

दुर्ग:भिलाई नगर पुलिस ने बैंक से लोन के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिविक सेंटर के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार बैंस ने शिकायत की है कि वर्ष 2016 और 2017 में भिलाई निवासी अनु सिंघल, नीरज सिंघल, सरिता सिंघल, गौरव सिंघल ने संपत्ती बंधक ऋण योजना के तहत 36 लाख रुपये का लोन लिया था. 8 फरवरी 2017 को आवास ऋण योजना के तहत 14 लाख 40 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया सिविक सेंटर शाखा से लिए गए. यानी इस शाखा से कुल 50 लाख 40 हजार रुपये का लोन लिया गया. लेकिन निर्धारित समय में रुपयों का भुगतान नहीं किया गया.

पढ़ें-फर्जी CBI अफसर बनकर महिला से 60 हजार की ठगी

निर्धारित समय में किश्त और ब्याज का भुगतान प्राप्त नहीं होने पर कर्जदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि जिस मकान के नाम पर लोन लिया गया है, वह मकान पहले ही यूको बैंक सिविक सेंटर के कब्जे में है. फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर आरोपियों ने बैंक से लोन प्राप्त किया था. पुलिस चारों आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details