छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुड़मुड़ा हत्याकांड: हिरासत में बेटा और बहू, जल्द सामने आएगी सच्चाई

दुर्ग के खुड़मुड़ा मर्डर केस में DGP डीएम अवस्थी जल्द खुलासा कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पांचों संदेहियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

khudmuda murder case will be revealed soon dgp-dm-awasthi-may-disclose-in durg district
खुड़मुड़ा कांड

By

Published : Mar 17, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 12:07 PM IST

दुर्ग:अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंर्तगत चर्चित खुड़मुड़ा कांड में पुलिस ने 5 संदेहियों को हिरासत में लिया है. इसमें दो परिवार के सदस्य हैं और तीन अन्य संदेही है. अहमदाबाद के गांधीनगर से नार्को टेस्ट से लौटने के बाद पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही थी. आशंका जताई जा रही है कि इन पांचों ने ही मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है. लेकिन पूरी तरह से घटना की कड़ी नहीं जुड़ने की वजह से अधिकारी पुष्टि नहीं हो रही है.

खुड़मुड़ा मर्डर केस में जल्द हो सकता है खुलासा

21 दिसंबर की दरमियानी रात अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के 88 दिनों बाद पुलिस ने मृतक बलाराम के बड़े बेटे गंगाराम सोनकर और बड़ी बहू निर्मला और बालाराम के साडू रोहित को हिरासत में लिया था. बालाराम के खेत से लगी जमीन के मालिक नरेश और गंगाराम के एक साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन पांचों की भूमिका शुरू से ही संदेह के दायरे में रही है. इसलिए पुलिस ने इनमें से तीन गंगाराम, निर्मला और रोहित मौसा का नार्को टेस्ट भी कराया था. सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि इन पांचों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.

खुड़मुड़ा हत्याकांड: जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ डीके सतपथी पहुंचे घटनास्थल

पुलिस को बेटा और बहू पर शक
गंगा प्रसाद, बालाराम सोनकर का बड़ा बेटा है. घटना के एक दिन पहले उसने रोहित मौसा को धान बेचने के लिए कहा था. इसके बाद उसने घटना के दिन रोहित मौसा के साथ जमकर शराब पी थी. वहीं गंगा प्रसाद की पत्नी निर्मला ने पूछताछ के शुरुआती समय में ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी. लेकिन बाद में मुकर गई थी. घटना के दिन उसके पति व रोहित मौसा ने मिलकर शराब पी थी. उस दिन वो भी वहां थी.

खुड़मुड़ा कांड
पड़ोसी पर भी शक

कोपेडीह का रहने वाला रोहित सोनकर उर्फ रोहित मौसा शुरू से ही संदेह के दायरे में है. उसने गंगा प्रसाद के कहने पर 20 दिसंबर 2020 को धान बेचा और उसके रुपये से गंगा प्रसाद के मजदूरों को शराब पिलाई थी. जब रोहित मौसा, मजदूरों को शराब पिलाने गया था. तब उसने अपना मोबाइल बंद रखा था. ताकी उसका टावर लोकेशन ना मिले. नरेश की जमीन बालाराम के जमीन के ठीक पीछे है. उसने दलाल के माध्यम से बालाराम से जमीन बेचने के लिए संपर्क किया था. घटना की सुबह घटना के इकलौते चश्मदीद दुर्गेश ने नरेश को देखा था.

आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी?, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

दोस्त भी पुलिस हिरासत में

इस घटना में गंगा प्रसाद के एक दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है. संभवतः ये वही है, जो 20 दिसंबर 2020 की रात को दुलारी बाई से मिलने गया था और उसे दुर्गेश ने देखा था. हालांकि पांचवें संदेही के बारे में पूरी जानकारी बाहर नहीं आ सकी है.

SP ने ETV भारत से कहा, जल्द होगा खुलासा

खुड़मुड़ा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जब ETV भारत ने एसपी प्रशांत ठाकुर से बात की तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस लगातार संदेहियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. हालांकि उन्होंने हिरासत में लिए जाने की बात की पुष्टि नहीं की. लेकिन सूत्र की मानें तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले का खुलासा जल्द ही DGP डीएम अवस्थी कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 17, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details