छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हुआ काढ़े का वितरण, एक लाख परिवारों को बांटने का लक्ष्य - durg kadha and churan distribution

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय से काढ़ा वितरित किया जा रहा है. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि करीब एक लाख परिवारों को यह काढ़ा और चूर्ण का वितरण किया जाएगा.

kadha-and-churan-distribution-by-government-ayurveda-hospital-in-durg
काढ़ा का निशुल्क वितरण

By

Published : Sep 8, 2020, 2:40 PM IST

दुर्ग: कोरोना वायरस के प्रति लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दुर्ग के शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में काढ़ा वितरण अभियान की शुरुआत की है. काढ़े में कई आयुर्वेदिक औषधियां डाली गई हैं, जो लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करेगी.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया काढ़ा का निशुल्क वितरण

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर काढ़ा और चूर्ण का वितरण किया जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोग इसे लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान चिकित्सकों ने इन्हें काढ़ा पाउडर के इस्तेमाल करने की विधि के साथ ही अन्य सावधानियां भी बताई हैं. आयुर्वेदिक विधि से बनाए गए इस काढ़ा पाउडर को गिलोय, चिरायता, लौंग, मुलेठी, सौंठ, दालचीनी, तुलसी और इलायची सहित अनेक प्रकार की औषधियों को पीसकर बनाया गया है. जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी.

पढ़ें- SPECIAL: बाजार में विटामिन C टैबलेट की कमी, डॉक्टरों ने कहा- मौसंबी या संतरे का करें सेवन


1 लाख से ज्यादा परिवारों को बांटा जाएगा काढ़ा

कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सालय के स्टाफ और महिला समूह के जरिए स्टॉल लगाकर लगभग एक लाख परिवारों को काढ़ा पाउडर बांटा जाएगा. आयुर्वेदिक चिकित्सकों के बनाए गए काढ़े को आम जनता घर पर भी आसानी से बनाकर इसका सेवन कर सकती है. कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details