दुर्ग : खुर्सीपार की कबड्डी खिलाड़ी खुशबू प्रधान की गोंदिया में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.लड़की के परिजन कोच पर लापरवाही का आरोप लगा रहें हैं. अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद परीजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही कोच पर मामला दर्ज करने की मांग की है.
दरअसल, अपने 17 सदस्य टीम के साथ खुशबू कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थी. जिसके लिए वह गोंदिया के आमगांव गई थी. लेकिन 5 तारीख की रात खुशबू की अचानक तबीयत बिगड़ गई . टूर्नामेंट के स्पॉन्सर ने गाड़ी से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर भी उसे नहीं बचा सके. खुशबू के पिता ने बताया कि उन्हें बेटी के तबीयत बिगड़ने की खबर मिली थी, तब उन्हें यह नहीं बताया गया था कि बेटी की मौत हो गई है. जब वह गोंदिया पहुंचे तब उन्हें यह पता चला कि अब खुशबू नहीं रही.
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि खुशबू के साथ कोई कोच मौजूद नहीं था. जब उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी तब उसे किसी प्रकार का प्राथमिक उपचार मुहैया नहीं कराया गया परिजनों ने प्रशासन से खुशबू के कबड्डी कोच छाया राव और प्रकाश राव पर कार्रवाई करने की मांग की है.