दुर्ग:दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल प्रबंधक कौशल किशोर रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा का जायजा लिया.
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर लगी अत्याधुनिक हाइजिनिक लॉन्ड्री यूनिट का उद्घाटन - रेल मंडल प्रबंधक कौशल किशोर ने लॉन्ड्री का उद्घाटन किया
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक हाइजिनिक लॉन्ड्री यूनिट का उदघाटन किया गया. रेल मंडल प्रबंधक कौशल किशोर ने लॉन्ड्री का उद्घाटन कर यात्रियों की सुविधाओं का दावा किया है.
इस दौरान रेल्वे के कर्मचारियों समेत RPF के पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे. DRM ने रेलवे स्टेशन के कोच यार्ड के पास अत्याधुनिक हाइजिनिक लॉन्ड्री यूनिट का उदघाटन किया. इस यूनिट की स्थापना के बाद यात्रियों को होने वाली असुविधा से राहत मिल सकेगी.
अत्याधुनिक हाइजिनिक लॉन्ड्री यूनिट का उदघाटन
उन्होंने बताया कि 'पहले एक टन की क्षमता वाला यूनिट स्थापित था, लेकिन दुर्ग की मांग पांच टन क्षमता की थी. यूनिट पूर्ति के लिए बिलासपुर पर निर्भर रहना पड़ता था, ऐसे में कई बार यात्रियों की ओर से बेडशीट को लेकर शिकायत भी आती थी. इस यूनिट की स्थापना पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत की गई है. यात्रियों को अब बेडशीट और साफ सुथरे कंबल समय पर उपलब्ध हो सकेंगे.