दुर्ग: जिले के जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने समोदा गांव से 50 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी कार को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले घेराबंदी की और फिर शराब तस्करी करते आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया.
पुलिस ने मौके से अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी प्रवीण देशमुख को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ढाई लाख की अवैध शराब और एक कार भी जब्त की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है'.