छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गः अवैध गुटखे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 45 लाख का गुटखा जब्त - ILLEGAL GUTKHA

आरोपी साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है

अवैध गुटखे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 30, 2019, 6:32 PM IST

दुर्ग : पुलिस ने अवैध गुटखा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भटगांव के पास स्थित एक गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा जब्त किया है. इसकी अनुमानित कीमत 40 से 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध गुटखे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 45 लाख का गुटखा जब्त

दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन से 8 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया था. इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि साजिद खान नामक व्यक्ति अवैध रूप से गुटखे का कारोबार करता है. उसने अपने गोदाम में लाखों रुपए का गुटखा रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने गोदाम में छापेमारी कर करीब 95 बोरा गुटखा जब्त किया. इसकी कीमत 40 से 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से गुटखा बनाने की साम्रगी भी जब्त की है. इसमें सुपारी, पाउडर, तम्बाकू और रेपर शामिल है. फिलहाल आरोपी साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस गुटखा माफियाओं की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details