दुर्ग: आचार संहिता के मद्देनजर अवैध रूप से हथियार रखने वालों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा कसते नजर आ रहा है. दुर्ग रेंज के आईजी ने अवैध हथियार रखने वालों की सूचना देने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा की है.
पुलिस ने कसा अवैध हथियार रकने वालों पर शिकंजा, सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम - दबंग
दुर्ग रेंज के आईजी ने अवैध हथियार रखने वालों की सूचना देने वालों को 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता ने पहली बार इस तरह के अभियान की शुरुआत की है. दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके कारण आए दिन बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसके अलावा क्षेत्र में आम लोगों को डराने, धमकने जैसी शिकायतें भी पुलिस को मिल रही है.
इसपर रोक लगाने के लिए आईजी ने अवैध हथियार रखने वालों की सूचना देने वालों को 30 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है. इसमें प्रमुख रूप से आग्नेय शस्त्र (बंदूक, रिवाल्वर, पिस्तौल, रायफल, देसी कट्टा) शामिल है. ऐसे हथियार अपने साथ लेकर घूमने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी.