छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में पत्नी के चरित्र पर था संदेह, पति ने उतारा मौत के घाट - दुर्ग क्राइम न्यूज

दुर्ग में पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार (Husband suspects wife character in durg ) दिया. पति को पत्नी के चरित्र पर शक था.

murder of woman in Durg
दुर्ग में महिला की हत्या

By

Published : Mar 7, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 10:42 PM IST

दुर्ग:जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के कोलिहापुरी में पति ने पत्नी की हत्या कर (Husband suspects wife character in durg ) दी. इतना ही नहीं पति ने खुद पर भी आत्मघाती वार किया है. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे दुर्ग अस्पताल ले जाया गया. पति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुर्ग में महिला की हत्या

अक्सर होता था विवाद

इस विषय में दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मृतका संध्या साहू अछोटी में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं. जो दुर्ग कोलिहापुरी में अपने दो बच्चों के साथ रहती है. संध्या के पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था.

आरोपी पति की हालत गंभीर

सोमवार को पति पोषण साहू कोलिहापुरी बस्ती पहुंचा और अपनी पत्नी संध्या से झगड़ा करने लगा. झगड़ा अधिक बढ़ने पर उसने संध्या पर टंगिया से वार करके मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद के ऊपर भी टंगिया से प्रहार किया. इसके बाद वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. जांच करने पहुंची पुलिस ने आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे रायपुर रेफर किया गया है. पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 7, 2022, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details