दुर्ग भिलाई:घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्मा क्लिनिक में काम करने वाली शिल्पी नाम की युवती ने कमरे में फांसी लगा ली. तीन महीने पहले ही युवती ने क्लिनिक में काम शुरु किया था. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को उसका मोबाइल पर किसी से विवाद हो रहा था. इसी क्लीनिक में शिल्पी की बड़ी बहन श्वेता भी काम करती है. शनिवार शाम को श्वेता को उसकी बहन शिल्पी नहीं दिखी तो वह घर चली गई.
यह भी पढ़ें:Bilaspur Latest News: युवक को मिली बिलासपुर शहर छोड़ने की धमकी, केस दर्ज
जानिए पूरी घटना:क्लिनिक में आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर वर्मा ने बताया कि "शिल्पी के फोन नहीं उठाने के बाद हम क्लिनिक बंद कर घर चले गए. श्वेता ठाकुर ने फोन कर अंदेशा जताया कि क्लिनिक की चाबी शिल्पी के पास ही रहती है, कहीं शिल्पी क्लिनिक में ही तो नहीं रह गई. इसके बाद जब क्लिनिक जाकर देखा तो पता चला कि ऊपर का एक कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक है.
इसके बाद जब क्लीनिक पहुंचे और ऊपर के कमरे के पास जाकर कॉल किया तो अंदर से घंटी की आवाज आ रही थी. कमरा अंदर से बंद था. डॉक्टर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर धक्का मारकर दरवाजा खोला देखा कि शिल्पी फंदे से लटक मिली. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर भिलाई नगर पुलिस की टीम और एंबुलेंस पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जांचपड़ताल कर रही है.