भिलाई: भिलाई के स्क्रैप ट्रेडर्स से एसएन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 2 साल पहले 22 टन स्क्रैप की खरीदी की थी. ये खरीदी 4 लाख रुपये की थी. जिसका भुगतान अबतक नहीं किया गया है. प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने में की है. ये शिकायत कंपनी के मालिक और कंपनी के प्रतिनिधि के खिलाफ की गई है. प्रार्थी का कहना है कि बार-बार रुपये मांगने पर आरोपी ने उन्हें चेक दिया जो बाउंस हो गया. पुलिस जांच में जुटी है.
भिलाई के स्क्रैप व्यापारी से लाखों की ठगी
भिलाई के स्क्रैप व्यापारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस को दो गई शिकायत में व्यापारी ने आरोप लगाया है कि अनवारुल खान और सोनू खान ने माल लेने के बाद लाखों रुपये का भुगतान नहीं किया.
पढ़ें :'लोकल' ने लौटाई खुशी, पटरी पर दौड़ी जिंदगी
'चेक भेजा, लेकिन वह भी बाउंस'
सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि कंपनी की ओर से सोनू खान लेन-देन की बात किया करते थे. वहीं एक बार राशि का भुगतान कंपनी के खाते में किया गया था. सत्येंद्र का कहना था कि उन्हें भरोसा था कि रकम मिल जाएगी. कुछ दिन बाद चेक भेजा गया, जो बाउंस हो गया. एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. कंपनी के मालिक अनवारुल खान और सोनू खान के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.