छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पति पर केस दर्ज

युवक नागपुर से पत्नी को लेकर दुर्ग पहुंचा और फिर बच्चों को दुर्ग में छोड़कर पत्नी को लेकर भिलाई पहुंच गया. जब इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को पता लगा तो सभी की कोरोना जांच की गई, जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकी पुरुष और दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है. पुलिस ने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप में युवक पर केस दर्ज कर लिया है.

supela police station
सुपेला थाना

By

Published : May 8, 2020, 1:19 PM IST

Updated : May 8, 2020, 1:31 PM IST

दुर्ग: कोरोना संक्रमण के कारण पूरी दुनिया थम गई है. पुलिस प्रशासन लगातार कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन कुछ लोग हैं, जो अब भी अपनी ट्रैवलिंग हिस्ट्री छिपा रहे हैं, जिसपर पुलिस अब सख्त हो गई है और जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बता दें कि, इससे पहले भी पुलिस प्रशासन ने ट्रैवलिंग हिस्ट्री छिपाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं इस बार नागपुर से अपनी पत्नी को भिलाई लाने वाले पति पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

कोरोना महामारी की जानकारी छुपाने पर, पॉजिटिव मरीज के पति पर अपराध दर्ज

पढ़ें:दूसरे प्रदेशों में फंसे10 हजार मजदूर, सभी को वापस लाने की हो रही है तैयारी

भिलाई के फरीदनगर में मिली कोरोना संक्रमित महिला और उसका पति नइम खान 28 मार्च को पत्नी और दोनों बच्चो को लेकर शादी में महाराष्ट्र के धुलिया गया था और शादी के बाद अकेले ही ट्रक से लिफ्ट लेकर वापस आ गया. इसके बाद 28 अप्रैल को फिर से ट्रक में धुलिया जाकर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को ले आया था. इसके बाद दुर्ग में अपने बच्चों को छोड़कर पत्नी को भिलाई ले आया और अपने माता-पिता के साथ दो दिन तक रहने के साथ ही लोगों से मिलता रहा. भाई की शादी में शामिल होने गई महिला की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जब मिली तो स्वास्थ्य विभाग ने दोनों बच्चे और मां को क्वॉरेंटाइन कर दिया. साथ ही उसका सैंपल लेकर एम्स भेजा, जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बताया जा रहा है कि, दुर्ग में महिला के मायके में रह रही बच्ची का भी सैंपल लिया गया, लेकिन उसके पति और बच्चे का रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, लेकिन अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने और बिना जानकारी के नागपुर जाने के आरोपी को एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस विभाग ने लोगों से जानकारी नहीं छिपाने की अपील की है.

Last Updated : May 8, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details