छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अहिवारा नगर पालिका में बिना मास्क के घूमने वालों का कटा चालान - दुर्ग में कोरोना के मामले

अहिवारा नगर पालिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. गुरुवार को नगर पालिका अमले ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की है.

fine on people roaming without mask
चालानी कार्रवाई

By

Published : Apr 1, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:13 PM IST

दुर्ग: नंदिनी अहिवारा विधानसभा के नगर पालिका अहिवारा में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर पालिका के नगर अध्यक्ष नटवर ताम्रकार और CMO राजेश तिवारी ने अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. साथ ही जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की समझाइश दी है.

बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई

नगर पालिका अहिवारा के कर्मचारियों ने अहिवारा बस स्टैंड में खड़े होकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. नगर पालिका अमले ने लोगों फाइन भी लगाया. कार्रवाई के दौरान 28 लोगों से कुल 3 हजार 100 रुपये की वसूली की. साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.

पेंड्राः कलेक्टर ने किया वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण

लोगों को दी जा रही समझाइश

नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने कहा कि क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील है कि वर्तमान समय काफी गंभीर स्थिति में हम सभी गुजर रहे हैं. क्षेत्र में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसलिए सभी मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करें. इसके अलावा हाथ धोते रहें, सुरक्षित रहे, घर पर ज्यादातर समय बिताए, आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.

गली मोहल्लों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था

नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक बाफना ने भी लोगों से अपील की. उन्होंने कहा है कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी अपने घर में ही रहें. अशोक बाफना ने कहा कि जहां-जहां संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं, वहां और उस गली मोहल्लों में लगातार सैनेटाइज करने की व्यवस्था भी पालिका कर रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details